जबलपुर। शहर की संजीवनी नगर थाना पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला ने भद्रकाली दरबार के संचालक संजय महाराज उर्फ संजय उपाध्याय पर धर्म-कर्म की आड़ में रेप करने का आरोप लगाया है.
धर्म की आड़ में रेप करने वाले बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार - भद्रकाली दरबार के संचालक संजय महाराज
जबलपुर की संजीवनी नगर थाना पुलिस ने ढोंगी बाबा को रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने धर्म की आड़ में रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है, इससे पहले भी बाबा पर कई आरोप लग चुके हैं.
संजय महाराज के नाम से मशहूर ये ढोंगी बाबा एक नारियल में लोगों की सभी समस्याओं का समाधान करने का दावा करता है. बीते 10 सालों में इसने हजारों लोगों को यही आश्वासन देकर अपना शिष्य बनाया, जिनमें महिलाएं, युवतियां, छात्र और सभी वर्ग के लोग शामिल हैं. वहीं कुछ दिनों पहले इनके दरबार के बाहर एक बुजुर्ग पति-पत्नी ने भी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ रखने और उसकी शादी तुड़वाने के आरोप लगाए थे.
संजय महाराज के खिलाफ युवती के माता पिता ने गढ़ा थाने में शिकायत की थी, लेकिन युवती ने सारे आरोपों का खंडन कर महाराज को बचा लिया था. बहरहाल इस बार एक नारियल से दूसरों की मुसीबतें दूर करने वाले संजय महाराज सलाखों के पीछे खुद मुसीबत में हैं और अपने आपको कानून की जंजीर से नहीं बचा पा रहे हैं. वहीं बता दें अखबार और चैनलों में इनके महिमामंडन के कई विज्ञापन भी चले हैं, जिसमें यह लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने का दावा कर रहे हैं. बहरहाल संजीवनी नगर थाना पुलिस संजय महाराज से विस्तृत पूछताछ कर रही है और इनकी कुंडली खंगाल रही है.