जबलपुर। पाटन गांव में कुछ दिन पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें गांव का ही एक अधेड़ आरोपी निकला. इस मामले में आरोपी ने बताया कि मृतक हमेशा आरोपी की भतीजी के साथ छेड़छाड़ करता था, जिसके कारण आरोपी ने सुदीप चक्रवर्ती को तालाब में डुबाकर हत्या कर दी.
पाटन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भतीजी से छेड़छाड़ करने वाले युवक की चाचा ने की थी हत्या - blind murder case
जबलपुर के पाटन गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए गांव के ही एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी भतीजी के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मृतक आरोपी के घर के सामने खड़े होकर उसकी भतीजी को देख अश्लील हरकतें करता था. साथ ही हर बार छेड़छाड़ करता था. उसकी इन हरकतों से पूरा परिवार परेशान हो चुका था. आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह घटना वाले दिन शाम को तालाब की तरफ घूमने गया था, जहां अचानक उसे सुदीप मिल गया. सुदीप को देखते ही पुरुषोत्तम को गुस्सा आ गया और सुदीप का हाथ और गला पकड़कर घसीटते हुए तालाब में ले जाकर पानी में डूबाकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को घास में छिपाकर वह वापस घर चला आया.
इस मामले में जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सात अक्टूबर को सुदीप चक्रवर्ती गांव में अपने दोस्तों के साथ था. जिसके बाद वह तालाब किनारे चला गया, लेकिन उसे लौटकर आते किसी ने नहीं देखा. वहीं गांव वालों से मिली जानकारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसके बाद पाटन में हुए हत्याकांड का खुलास हुआ है.