मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलासाः बहन को भगाने के शक में की थी दोस्त की हत्या, चार गिरफ्तार

जबलपुर में पुलिस ने गत दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अजीत की हत्या बहन को भगाने के शक में की थी. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

murder
हत्या

By

Published : May 28, 2021, 3:51 PM IST

जबलपुर। पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल हुई है. जहां प्रेमी के साथ घर से भागी युवती के कारण प्रेमी के एक दोस्त को जान से हाथ धोना पड़ा. हत्या के आरोप में युवती के दो सगे भाइयों समेत चार आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद खितौला पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड से पर्दा हटा दिया है.

अजीत पर था बहन को भगाने का शक
दरअसल, खितौला थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया रोड किनारे खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी. मृतक की शिनाख्त बघेली गांव के रहने वाले 22 साल के अजीत कुमार चौधरी के नाम से हुई है. बीती 21 मई को ही उसकी शादी हुई थी. हत्या की जांच के दौरान पता चला कि गांव बघेली का ही रहने वाला अर्जुन यादव, अजीत चौधरी का अच्छा दोस्त था, लेकिन इस बीच 2-3 दिन पहले आरोपी रमन यादव की बहन को अर्जुन यादव भगा कर ले गया था. रमन यादव को शक था कि अजीत चौधरी ने बहन को भगाने में अर्जुन यादव की मदद की है. ऐसे में बहन और अर्जुन यादव कहां है, इस बात की जानकारी अजीत के जरिये मिल सकती है.

धारदार चाकू से किया हमला
लिहाज आरोपी रमन यादव, प्रदीप यादव, कालीचरण यादव एवं चिन्टू उर्फ कृष्णा यादव ने एकमत होकर बहन को भगा ले जाने वाले अर्जुन यादव को मारने के लिए बघेली गांव पहुंचे. चारों जब अर्जुन यादव के घर पहुंचे तो वह नहीं मिला. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने अर्जुन के दोस्त अजीत को बुलाया और साथ लेकर चले गए. जहां सूनसान खेत किनारे उन्होंने अर्जुन के बारे में पूछा पर अजीत ने कहा कि उसे नहीं पता. जिसके बाद जमीन पर सिर के बल पटककर व धारदार चाकू से कई वार करके अजीत की हत्या कर दी गयी.

मूंग की रखवाली कर रहे भाजपा नेता की हत्या

पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू व दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं. वहीं चारों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details