जबलपुर।दिवाली के ठीक तीन दिन बाद जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. हनुमानताल थाना पुलिस ने ठक्कर ग्राम से हथियारों का यह जखीरा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शाहनवाज अंसारी लंबे समय से अवैध हथियारों को बनाकर उसे बेचने का काम करता आ रहा है.
एयर गन, तलवार और चाकू भी बरामद
मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में हनुमानताल थाना पुलिस ने शहनावज अंसारी के ठक्कर ग्राम स्थित घर पर जब दबिश दी तो मौके से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी शहनवाज अंसारी के घर से एक एयर गन, छह तलवार, 6 बका, कुल्हाड़ी, चाकू और ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के औजार जब्त किए हैं.