जबलपुर।फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर जबलपुर विकास प्राधिकरण (JDA) अध्यक्ष का पद हासिल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओमती थाना पुलिस ने बरगी पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी करीब पिछले 6 महीने से फरार था. आरोपी को बरगी से गिरफ्तार किया गया है.
फर्जी आदेश लेकर पहुंचा था JDA ऑफिस
जानकारी के मुताबिक जुलाई महीनें में अध्यक्ष पद के लिए आरोपी अब्दुल महमूद रंगरेज JDA ऑफिस पहुंचा. उसने दस्तावेज CEO को दिखते हुए अध्यक्ष पद के लिए अपनी ज्वाइनिंग मांगी. CEO को दस्तावेजो में शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो पाया कि अब्दुल महमूद रंगरेज के पास जो दस्तावेज है वो फर्जी है.
धारा 420 के तहत मामला था दर्ज