मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जगह-जगह फायरिंग करने वाले 25-25 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार - firing news of jabalpur

जबलपुर शहर में 25-25 हजार रुपए के इनामी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप है.

Police arrested accused for firing
फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 8:30 PM IST

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में 17 जनवरी 2020 की शाम तीन स्थानों पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों ही आरोपी लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दोनों की पहचान अजय और सत्येंद्र के रूप में हुई है, 17 जनवरी की शाम दोनों बिलहरी में ज्वैलर्स की पत्नी पर फायरिंग की थी, इसके बाद एक शराब दुकान से शराब खरीदी और पैसे मांगने पर सेल्समैन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद एक रेस्टॉरेंट में पहुंचकर दो लाख रूपयों के लिए फायरिंग कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

एसपी अमित सिंह का कहना है कि आरोपियों ने तीन जगह फायरिंग की थी, लेकिन इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ. दोनों आरोपी अलग-अलग नंबर से परिजनों से बात करते थे. जिसका पता लगने पर पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन परिवार वालों का कहना था कि कई दिनों तक घर नहीं आया. हालांकि दोनों ही आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details