मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बलराम पटेल हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने नाबालिग सहित 6 आरोपी किए गिरफ्तार - jabalpur

जबलपुर में होली के दिन हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-6-people-in-connection-with-the-murder-of-balak-ram-in-jabalpur
बालक राम हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Mar 12, 2020, 8:07 PM IST

जबलपुर। होली के अवसर पर ससुराल आए युवक बलराम पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मामूली बात पर उपजा विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने बालक राम की आरोपी सनी, हिमांशु, अमन, सुनील, अभिषेक और एक नाबालिक चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

हत्याकांड का खुलासा

दरअसल बीते 10 मार्च को रांझी थाने में एक युवक की आरोपियों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों ने बालक राम पटेल की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि वह मोटरसाइकिल स्टार्ट कर तेज आवाज कर रहा था. मामूली बात पर उपजे विवाद में दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुई थी. विवाद बढ़ते देख सनी, अमन और अभिषेक ने लाठियों से उसपर हमला बोल दिया. जबकि हिमांशु ने बालकराम पर चाकू से कई वार कर दिए. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं घायल को सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां हालात गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल भेजा गया. जहां ईलाज के दौरान बालक राम की मौत हो गई.

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर रांझी थाना पुलिस पहुंची. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को सतपुला के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और लाठी भी बरामद कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details