जबलपुर। पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश अनिराज को पीएनटी कॉलोनी के मकान से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को तीन पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी मिले हैं. बता दें कि अनिराज कुख्यात बदमाश छोटू चौबे गैंग का सक्रिय सदस्य है जिस पर हत्या की कोशिश और लूट सिहत कई मामले दर्ज है.
10 हजार का इनामी बदमाश अनिराज गिरफ्तार, कुख्यात छोटू चौबे गैंग का है सक्रिय सदस्य - crimenews
जबलपुर पुलिस ने कुख्यात छोटू गैंग के सक्रिय सदस्य इनामी बदमाश अनिराज को गिरफ्तार कर लिया है.
विजय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पीएनटी कॉलोनी में छिपकर बैठा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर फरार आरोपी अनिराज नायडू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है कि करीब छह महीने पहले यश कुमार दुबे के ऊपर पुरानी रंजिश के चलते अनिराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी. मारपीट के दौरान आयुष आर्य शख्स ने बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने आयुष पर भी चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
घायल की रिपोर्ट पर विजय नगर थाना पुलिस ने कई धाराओं के तहत अनिराज और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.बता दें कि पुलिस बदमाश अनिराज के सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.