जबलपुर।जबलपुर पुलिस अजब है, कभी आम जनता का सिर फोड़ना तो, कभी मासूम बच्चों के साथ मारपीट करना. अभी तक तो यह रूप पुलिस का सामने आया था, लेकिन अब जबलपुर पुलिस ने चोर की कहने पर आम जन की पिटाई करना शुरु कर दी है. ताजा मामला जबलपुर के गढ़ा थाने का है, जहां एक चोर के कहने पर गढ़ा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची है और सरे आम युवक की पिटाई कर दी, पुलिस के द्वारा पिटाई करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
- पीड़ित का अंकित से कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक राकेश का कुछ दिन पहले अंकित से विवाद हुआ था. इसी विवाद का बदला लेने के लिए मंगलवार को अंकित ने गढ़ा थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को अपनी कॉलोनी में बुलाया और फिर सरेराह उस युवक की पुलिसकर्मियों से पिटाई करवाई. बताया यह भी जा रहा है कि राकेश को पिटवाने के लिए अंकित और उसकी मां ने ही पुलिसकर्मियों को बुलाया था.
रक्षक बनी भक्षक: पुलिस ने महिला का फोड़ा सिर, मासूम के साथ की मारपीट
- अंकित का पुराना है अपराधिक रिकॉर्ड