मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा लोग गिरफ्तार - सट्टेबाजों की धरपकड़

कोतवाली थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर 20 से ज्यादा सटोरियों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई डीएसपी और कोतवाली पुलिस ने एक साथ मिलकर की.

सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 22, 2019, 11:53 AM IST

जबलपुर। कोतवाली थाना पुलिस सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने देर रात दबिश देकर 20 से ज्यादा सटोरियों को थाना लेकर आई. पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी, बड़ी मात्रा में मोबाइल बरामद किए हैं.

सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंघई कॉलोनी का रहने वाला नरेश ठाकुर कुछ साथियों के साथ सट्टा खेल रहा है. जिसके बाद डीएसपी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया. इस दौरान कुछ सटोरी मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस आगे भी इस प्रकार के अभियान चलाकर आरोपियों की धरपकड़ जारी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details