मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बाज नहीं आ रहे शराब तस्कर, आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा - जबलपुर में अवैध शराब

जबलपुर में पुलिस ने शराब तस्करों पर दबिश देते हुए 40 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. बता दें, शासकीय शराब की दुकानें बंद होने का फायदा अवैध शराब तस्कर उठा रहे हैं, जिसके तहत आबकारी विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है.

wine smugglers
शराब तस्कर

By

Published : Jun 7, 2020, 2:52 PM IST

जबलपुर। पनागर में पुलिस ने शराब तस्करों पर दबिश देते हुए 40 लीटर कच्ची शराब जब्त की. साथ ही मौके से 6 हजार 200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया है. हालांकि, आबकारी टीम के आने की भनक लगते ही आरोपी जंगल का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले.

शराब तस्कर

आबकारी विभाग ने कार्रवाई के दौरान मौके पर 12 मामले दर्ज किए हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पनागर के पास तालाब किनारे बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से कच्ची शराब को बनाया जा रहा है. अवैध शराब बनाने में कई लोग लगे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग मौके पर पहुंचा और कार्रवाई की.

ठेकेदारों को हो रहा था नुकसान, इस कारण बंद हैं शराब की दुकानें


आबकारी अधिकारी जी एल मरावी ने बताया कि वर्तमान में शासकीय शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं, जिस वजह से ठेकेदारों को लगातार घाटा हो रहा है. शासकीय शराब की दुकानें बंद होने का फायदा इस लॉकडाउन में अवैध शराब तस्कर उठा रहे हैं, जिसके तहत आबकारी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details