जबलपुर। पनागर में पुलिस ने शराब तस्करों पर दबिश देते हुए 40 लीटर कच्ची शराब जब्त की. साथ ही मौके से 6 हजार 200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया है. हालांकि, आबकारी टीम के आने की भनक लगते ही आरोपी जंगल का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले.
आबकारी विभाग ने कार्रवाई के दौरान मौके पर 12 मामले दर्ज किए हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पनागर के पास तालाब किनारे बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से कच्ची शराब को बनाया जा रहा है. अवैध शराब बनाने में कई लोग लगे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग मौके पर पहुंचा और कार्रवाई की.