जबलपुर। जिले के नागपुर हाइवे बरगी के पास शनिवार को कुछ लोगों ने एक सांभर का शिकार किया, जहां वन अमले ने वन्य जीव के मांस की दावत से पहले दबिश देकर चार आरोपी शिकारियों को गिरफ्तार किया है. वही आरोपियों के कब्जे से करीब 10 किलो मांस जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
शिकारियों ने किया सांभर का शिकार, दावत से पहले पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार - वन विभाग
जबलपुर के नागपुर के हाइवे में बरगी में बीते दिन कुछ लोगों ने एक सांभर का शिकार किया था, जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी.
वन अमले ने बताया की सुबह 8 बजे के करीब बरगी के इंद्रदमन तालाब के पास शिकारी ने खेत में घूमते हुए सांभर को घेरकर तालाब की ओर खदेड़ा. जैसे ही सांभर तालाब के पास पहुंचा तो उसे शिकारियों ने पकड़ लिया. जिसके बाद सांभर को काटकर मास निकालने के बाद आरोपी दावत की तैयारी करने लगे. वही मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी. जहां 10 किलो मांस सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वही सूत्रों के अनुसार शिकारी रात के अंधेरे में प्रतिबंधित वन्य जीवों का शिकार करते हैं और पिछले दिनों गोहलपुर थाने में चेकिंग के दौरान और चरगवां रेंज में भी चीतल का शिकार किया गया था. इसके अलावा जंगलों में भी प्रतिबंधित वन्य जीवों का शिकार किया जाता है. वन विभाग के पास वन्य जीवों के संरक्षण की जिम्मेदारी है, लेकिन विभाग की नाक के नीचे शिकारी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं.