जबलपुर। देश में कोरोना के खिलाफ जंग लगातार जारी है, ऐसे हालात में लोग अपने-अपने हिसाब से सेवा में जुटे हुए हैं. कोई कोरोना के वॉरियर्स को सम्मानित कर रहा है तो कोई अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है, ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है जहां के रहने वाले सोमन जैन ने लॉकडाउन में अपने घर की दीवार पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक पेंटिंग बनाई है. इस पेटिंग की लोग सराहना भी कर रहे हैं.
जबलपुर के इस युवा ने दीवार पर बनाई पीएम की तस्वीर, केंद्रीय मंत्री ने की सराहना - युवा पेंटर कलाकार सोमन जैन
देश में कोरोना के खिलाफ जंग लगातार जारी है ऐसे में लोग अपने-अपने हिसाब से सेवा कर रहे हैं कोई कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर रहा है. तो कोई अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है.
दीवार पर बना दी पीएम मोदी की तस्वीर
पेटिंग देखने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर इस पेंटिग बनाने वाले की तारीफ की और कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान जबलपुर के युवा कलाकार सोमन जैन ने घर पर ही पेंटिंग की है.