मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की राह पर उनके मंत्री, जबलपुर के ग्वारीघाट पर चलाया सफाई अभियान - जबलपुर न्यूज

मोदी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपनी बेटी प्रतिज्ञा के साथ जबलपुर के ग्वारीघाट पहुंचे. यहां उन्होंने खारी घाट से लेकर सिद्ध घाट तक सफाई अभियान चलाया.

प्रहलाद सिंह पटेल

By

Published : Oct 25, 2019, 8:54 PM IST

जबलपुर। देश के प्रधानमंत्री सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने महाबलीपुरम तट पर सफाई अभियान चलाते हुए प्लास्टिक के साथ ही अन्य कूड़ा-कचड़ा भी उठाया था. अब पीएम मोदी के मंत्री भी उनकी ही राह पर चल पड़े हैं. मोदी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपनी बेटी प्रतिज्ञा के साथ जबलपुर के ग्वारीघाट पहुंचे और यहां पर खारी घाट से लेकर सिद्ध घाट तक सफाई अभियान चलाया.

खारी घाट पर सामान्य तौर पर बहुत गंदगी रहती है, इस पूरी गंदगी को मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और उनकी बेटी ने साफ किया. जो गंदगी जलाई जा सकती थी, उसे जलाया गया और जिस गंदगी को जलाया नहीं जा सकता था, इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक खास तौर पर शामिल है, उसे बोरी में भरकर नगर निगम के कलेक्शन सेंटर पर भेजा गया.

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ग्वारीघाट पर की सफाई

इस मौके पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नगर निगम पर आरोप भी लगाया है कि नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी शहरों को यह आदेश दिया था कि यदि कोई प्लास्टिक बेचना चाहे तो उसे नगर निगम खरीदेगा. लेकिन जबलपुर नगर निगम ने अब तक यह प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर चालू नहीं किया था.

सफाई अभियान में जनभागीदारी को लेकर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि नगर निगम और दूसरे सिस्टम तो साफ सफाई का काम कर रहे हैं, लेकिन जब तक जनभागीदारी नहीं होगी, लोग खुद आगे आकर ऐसे कामों में हाथ नहीं बटाएंगे तब तक यह गंदगी साफ नहीं होगी.

मौके पर उनकी बेटी प्रतिज्ञा ने कहा कि लोग दूसरों की गंदगी साफ करने के बजाय, केवल खुद गंदगी करना ही बंद कर दें तो गंदगी होगी ही नहीं.

ग्वारीघाट में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 2 घंटे तक अपने साथियों के साथ सफाई की और लगभग 50 बोरी प्लास्टिक इकट्ठा किया. जैसे ही इस बात की जानकारी नगर निगम को लगी, तो नगर निगम का अमला भी साफ सफाई करने पहुंच गया.

अगर इसी तरह सभी लोग सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और गंदगी फैलाना बंद कर दें, तो हम स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details