जबलपुर। देश के प्रधानमंत्री सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने महाबलीपुरम तट पर सफाई अभियान चलाते हुए प्लास्टिक के साथ ही अन्य कूड़ा-कचड़ा भी उठाया था. अब पीएम मोदी के मंत्री भी उनकी ही राह पर चल पड़े हैं. मोदी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपनी बेटी प्रतिज्ञा के साथ जबलपुर के ग्वारीघाट पहुंचे और यहां पर खारी घाट से लेकर सिद्ध घाट तक सफाई अभियान चलाया.
खारी घाट पर सामान्य तौर पर बहुत गंदगी रहती है, इस पूरी गंदगी को मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और उनकी बेटी ने साफ किया. जो गंदगी जलाई जा सकती थी, उसे जलाया गया और जिस गंदगी को जलाया नहीं जा सकता था, इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक खास तौर पर शामिल है, उसे बोरी में भरकर नगर निगम के कलेक्शन सेंटर पर भेजा गया.
इस मौके पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नगर निगम पर आरोप भी लगाया है कि नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी शहरों को यह आदेश दिया था कि यदि कोई प्लास्टिक बेचना चाहे तो उसे नगर निगम खरीदेगा. लेकिन जबलपुर नगर निगम ने अब तक यह प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर चालू नहीं किया था.