जबलपुर। जब पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस संकट की घड़ी में देशवासियों से रू-ब-रू हो रहे हैं. इस कठिन समय में पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वयं वक्त निकाल कर जबलपुर की पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी से बात कर उनका हालचाल जाना.
जबलपुर की पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी को पीएम मोदी ने किया फोन, जाना हालचाल - Hindi News
पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वयं वक्त निकाल कर जबलपुर की पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी से करीब सात मिनट तक बातचीत कर उनका हालचाल जाना. आपको बाता दे, जयश्री बनर्जी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सास भी है.
![जबलपुर की पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी को पीएम मोदी ने किया फोन, जाना हालचाल PM Narendra Modi talks by calling on former Jabalpur MP Jai Shri Benerjee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6930784-553-6930784-1587788747034.jpg)
जबलपुर की पूर्व सांसद जय श्री बेनर्जी को फोन कर पीएम नरेन्द्र मोदी ने की बातचीत
जबलपुर की पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी को फोन कर पीएम नरेन्द्र मोदी ने की बातचीत
पीएम ने अपने सात मिनिट के कॉल पर पिछले समय की उस मुलाकात का भी जिक्र किया, जब वे डुमना एयरपोर्ट से अमरकंटक जा रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की भी कामना के साथ ही उनसे वर्तमान में फैली कोरोना वायरस के समय पर जबलपुर के विषय में जानकारी भी ली. उन्होंने बोला की, सभी लोगों को घर पर ही रहने के लिए प्रेरित करें. जयश्री बनर्जी ने एक राष्ट भक्ति गीत भी पीएम को सुनाया और कहा कि इस गीत को आप साकार कर रहे हैं.
Last Updated : Apr 27, 2020, 7:45 AM IST