जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को राज्यपाल की ओर से एक चिट्ठी आई थी, जिसमें यह लिखा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर विश्वविद्यालय में 100 पौधों का रोपण किया जाए. जिसके बाद विश्वविद्यालय में 100 पौधे लगाए गए.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर पौधारोपण का आदेश, रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में लगाए गए पौधे - रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी पौधारोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजभवन के आदेश के बाद रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में पौधे लगाए गए . विश्वविद्यालय में कुलपति ने 100 पौधे लगाए.
अब तक ऐसी कोई परंपरा नहीं थी कि कोई राजनेता या पदाधिकारी अपने जन्मदिन के मौके पर कोई सरकारी कार्यक्रम करवाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभवत यह परंपरा बदल दी है और आज उनके जन्मदिन के मौके पर बकायदा राजभवन से एक चिट्ठी जारी की गई थी, जिसमें यह कहा गया था कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर यूनिवर्सिटी में प्लांटेशन किया जाए.
लिहाजा जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कपिल देव मिश्रा ने भी प्लांटेशन किया. डॉ कपिल देव मिश्रा का कहना है कि राजभवन से आए हुए आदेश का पालन किया गया है और यूनिवर्सिटी में 100 पौधों का प्लांटेशन किया गया है.