मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी में गजब नियुक्ति, पत्रकार रशीद किदवई सहित तीन को बना दिया वन्य प्राणी बोर्ड का सदस्य - Question on Appointments

मध्यप्रदेश वन्य प्राणी बोर्ड के गठन में अनुभवहीन लोगों को बोर्ड का सदस्य बनाने पर आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है और प्रदेश सरकार से इन नियुक्तियों पर कोर्ट के माध्यम से जबाव मांगा है.

वन्य प्राणी बोर्ड का सदस्य की गजब नियुक्ति

By

Published : Aug 26, 2019, 9:12 PM IST

जबलपुर। वन्य प्राणी बोर्ड के गठन में कई ऐसे लोगों को बोर्ड का सदस्य बनाया गया है, जिन्हें वन्य जीव से संबंधित कोई अनुभव नहीं है. इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गयी है और प्रदेश सरकार से इन नियुक्तियों पर जबाव मांगा गया है.
बता दें, इस बोर्ड में केवल उन्हीं लोगों को सदस्य बनाया जा सकता है, जो वन्य प्राणी संरक्षण से जुड़े हो या वे वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हो, ताकि उन्हें इतनी जानकारी हो कि वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए क्या जरूरी है और क्या किया जाना चाहिए. इसमें बोर्ड के सदस्यों को बहुत सारी सुविधाएं और सहूलियतें भी मुहैया करवाई जाती हैं. इसी वजह से इस बोर्ड में कई लोग सदस्य बनना चाहते हैं.

वन्य प्राणी बोर्ड का सदस्य की गजब नियुक्ति
प्रदेश सरकार के इस बोर्ड के गठन में ऐसे तीन सदस्यों को भी शामिल किया गया है, जिनका वन्य प्राणी जगत से कोई लेना-देना नही हैं. इसमें रशीद किदवई जो दिल्ली में पत्रकार हैं, वहीं ऐसे ही दो नाम और हैं, जिन्हें इस बोर्ड का सदस्य बनाया गया है. वहीं सदस्य बनाने के बाद इनके आगे लिखा गया है कि ये वन्य प्राणी संरक्षण में रुचि रखते हैं.बोर्ड के इन सदस्यों की नियुक्ति पर एक जनहित याचिका के जरिए आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने सवाल उठाया है. उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इन तीनों की नियुक्ति पर सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details