मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कबूतर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

शहर के साइंस कॉलेज में एक मृत कबूतर मिलने के बाद हड़कंप मचा गया. वेटनरी स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मृत कबूतर को सैंपलिंग के लिए अपने कब्जे में लिया है.

Pigeon dies under suspicious circumstances
कबूतर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By

Published : Jan 8, 2021, 2:16 AM IST

जबलपुर।प्रदेश भर में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता, सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं. इस बीमारी को लेकर सरकार गंभीर है. इसी बीच साइंस कॉलेज में चौकीदार को एक कबतूर मृत टीन शेड में मिला है, जबकि एक कबतूर की हालत खराब है. कबूतर मिलने से साइंस कॉलेज सहित पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. कॉलेज प्रबंधन ने कबूतर मृत पाए जाने के बाद इसकी सूचना वेटनरी प्रबंधन को दी. इसके बाद वेटनरी स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मृत कबूतर को सैंपलिंग के लिए अपने कब्जे में लिया.

चौकीदार भी हैरान हो गया

साइंस कॉलेज के चौकीदार मन्नूलाल कुशवाहा ने बताया कि ऑडिटोरियम में बदबू आ रही थी, सभी जगह खोजबीन की लेकिन कहीं से पता नहीं चला कि बदबू कहां से आ रही है.ऑडिटोरियम के ऊपर जाकर टीन शेड को चेक किया गया तो वहां दो कबतूर मिले. जिसमें एक कबतूर मृत था. जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी.

बर्ड फ्लू की चर्चाएं जोरों पर

साइंस कॉलेज में कबूतर के मृत मिलने के बाद शहर भर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. चर्चा है कि शहर में बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है. जिसकी शुरूआत साइंस कॉलेज से हो गई है.

बर्ड फ्लू का जबलपुर में अभी नहीं कोई मामला

कोरोना महामारी के खतरे के बीच प्रदेश के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू बीमारी ने दस्तक दे दी है. जिससे जबलपुर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन संस्कारधानी में इसे लेकर अनेक भ्रांतियां फैलाई जा रहीं है. इधर विटनरी में पदस्थ अधिकारियों की माने तो बर्ड फ्लू को लेकर जबलपुर में कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि अब तक यहां एक भी मामला सामने नहीं आया है. कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है, जो कि अनुचित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details