जबलपुर।प्रदेश भर में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता, सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं. इस बीमारी को लेकर सरकार गंभीर है. इसी बीच साइंस कॉलेज में चौकीदार को एक कबतूर मृत टीन शेड में मिला है, जबकि एक कबतूर की हालत खराब है. कबूतर मिलने से साइंस कॉलेज सहित पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. कॉलेज प्रबंधन ने कबूतर मृत पाए जाने के बाद इसकी सूचना वेटनरी प्रबंधन को दी. इसके बाद वेटनरी स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मृत कबूतर को सैंपलिंग के लिए अपने कब्जे में लिया.
चौकीदार भी हैरान हो गया
साइंस कॉलेज के चौकीदार मन्नूलाल कुशवाहा ने बताया कि ऑडिटोरियम में बदबू आ रही थी, सभी जगह खोजबीन की लेकिन कहीं से पता नहीं चला कि बदबू कहां से आ रही है.ऑडिटोरियम के ऊपर जाकर टीन शेड को चेक किया गया तो वहां दो कबतूर मिले. जिसमें एक कबतूर मृत था. जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी.