मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, 40 मजदूर घायल - Pickup vehicle collided with pole and overturned

जबलपुर के कमतिया घाट के पास मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलट जाने से 40 लोग घायल हो गए हैं. सभी मजदूर नूनपुर मटर तोड़ने जा रहे थे. गाड़ी का बेलेंस बिगड़ जाने से एक खंभे से टकराकर पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Worker injured by pickup overturning
पिकअप पलटने से मजदूर घायल

By

Published : Feb 24, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 5:28 PM IST

जबलपुर। चरगवां क्षेत्र के कमतिया घाट के पास मजदूरों से भरा बोलेरो पिकअप वाहन पलट गया. वाहन में करीब 60 मजदूर सवार थे. वाहन पलटने से 12 साल की बच्ची सहित 40 लोग घायल हुए हैं. घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. सभी मजदूर नूनपुर खेत पर मटर तोड़ने जा रहे थे.

दरअसल मजदूर इमझर घाटी के पास मटर तोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. जिसमें करीब 40 मजदूरों को चोट आई हैं. मजदूरों की चीख पुकार से आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर घायल मजदूरों को वाहन से बाहर निकाला.

घायलों को पुलिस, एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details