मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: 13 साल से भोपाल जेल में बंद हैं तीन बांग्लादेशी नागरिक, रिहाई के लिए हाईकोर्ट में लगी याचिका

बांग्लादेश के तीन नागरिक डकैती की योजना बनाने के मामले में 2006 से भोपाल जेल में बंद हैं. लेकिन 2006 से लेकर अब तक इस मामले में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. इसी के चलते बंगलादेश के नागरिकों को रिहा करवाने के लिए मध्यप्रदेश हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

jabalpur HC

By

Published : Feb 28, 2019, 3:27 PM IST

जबलपुर| बांग्लादेश के तीन नागरिक डकैती की योजना बनाने के मामले में 2006 से भोपाल जेल में बंद हैं. लेकिन 2006 से लेकर अब तक इस मामले में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. इसी के चलते बंगलादेश के नागरिकों को रिहा करवाने के लिए मध्यप्रदेश हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार इन 3 बांग्लादेशी नागरिकों की पिछले दिनों जेल में एक वकील से मुलाकात हुई. इसके बाद ये मामला सामने आया. जिसके बाद वकील ने हाईकोर्ट में बांग्लादेश के नागरिकों की रिहाई के लिए याचिका लगाई है. याचिका में बताया गया है कि जिन मामलों के तहत बांग्लादेश के नागरिकों को हिरासत में लिया गया था, इसमें ज्यादा से ज्यादा 10 साल की सजा हो सकती है और यदि जुर्माना नहीं दिया जाए तो 12 साल की सजा हो सकती है. लेकिन इन नागरिकों का 12 साल का समय भी बीत गया है, इसके बाद भी यह लोग जेल में ही हैं.

jabalpur HC

बता दें कि 2006 से भोपाल जेल में बंद बांग्लादेशी नागरिक अब तक 13 साल की सजा काट चुके हैं, और बंगलादेशी नागरिकों के मामले में अलग-अलग अदालतों में मुकदमे चल रहे हैं. इसी के साथ याचिकाकर्ता का कहना है यदि यह दोषी पाए भी जाते हैं तो भी इन्हें लगभग इतनी ही सजा मिलती जितनी वे काट चुके हैं. इसलिए इन लोगों को रिहा कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details