जबलपुर।छतरपुर जिले के बक्सवाहा के जंगल में 25 हजार साल पुरानी रॉक पेंटिंग मिली थी. जिसे पुरातात्विक संपदा घोषित किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने यह जनहित याचिका दायर की है. मंच का मानना है कि यह बहुत ही अतिप्रचलित रॉक पेंटिंग है, जो कि पाषाण युग में मानव जीवन की महत्वपूर्ण जानकारी देती है.
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे का कहना है कि देश की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने के लिए यह याचिका दायर की गई है. इस संबंध में ऑर्कियोलॉजिकल विभाग को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.