जबलपुर। प्रदेश सरकार के धर्म स्वतंत्रता कानून को अवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया था कि इस कानून से संविधान में प्राप्त मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस व्ही के शुक्ला की युगलपीठ ने सुनवाई के बाद अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. युगलपीठ ने उक्त याचिका की सुनवाई के संबंध में दायर अन्य याचिकाओं के साथ करने के निर्देश जारी किए हैं.
भोपाल निवासी आजम खान की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था. कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया गया धर्म स्वतंत्रता कानून अवैधानिक है. यह कानून संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21 और 25 के सिद्धांतों, व्यक्ति के धर्म परिवर्तन और धर्मनिरपेक्षता के अधिकार का उल्लंघन कर रहा है. याचिका में कहा गया था. कि इस कानून में धारा 3, 4, 5, 6, 7, 10, 12 व 13 के प्रावधान संविधान में मिले मौलिक अधिकारों के विपरीत है.