मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में मिली कार्यक्रम की अनुमति, राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस होंगे शामिल - Ravi Shankar Shukla Stadium Jabalpur

जबलपुर में राज्य न्यायिक प्रशिक्षण संस्थान के 25 साल पूरे होने पर शहर के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 21 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Permission given for the program at Ravi Shankar Shukla Stadium Jabalpur by highcourt
रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

By

Published : Feb 4, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:50 PM IST

जबलपुर। राज्य न्यायिक प्रशिक्षण संस्थान के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 21 मार्च को वृहद आयोजन होने जा रहा है. जिसमें हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे़ और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हो रहे हैं. इस आयोजन की खास बात यह है कि चार साल बाद इस स्टेडियम में खेलकूद गतिविधि के अलावा दूसरा आयोजन करने की अनुमति दी गई है.

रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

3 मार्च 2015 को एडवोकेट सतीश वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन चीफ जस्टिस एएम खान विलकर और जस्टिस आरएस झा की युगल पीठ ने स्टेडियम में खेलकूद के अलावा अन्य आयोजनों पर पूर्णतः रोक लगा दी थी, जिसके बाद से अभी तक यहां कोई भी कार्यक्रम नहीं कराया गया था.

ज्यूडिशियल अकादमी के आयोजन के लिए शहर के बीचों बीच यही एक उपयुक्त स्थान है जिसके लिए कलेक्टर भरत यादव द्वारा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, जिसके लिए यहां कुछ परिवर्तन भी किया जाएगा.

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल ने इस शर्त पर अनुमति दी है कि यहां जो भी परिवर्तन किया जाएगा कार्यक्रम के तत्काल बाद उसे पुनः ठीक किया जाएगा. जिस पर जिला प्रशासन ने न्यायालय को भरोसा दिलाया है कि आयोजन के बाद स्टेडियम को पुनः व्यवस्थित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details