जबलपुर। राज्य न्यायिक प्रशिक्षण संस्थान के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 21 मार्च को वृहद आयोजन होने जा रहा है. जिसमें हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे़ और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हो रहे हैं. इस आयोजन की खास बात यह है कि चार साल बाद इस स्टेडियम में खेलकूद गतिविधि के अलावा दूसरा आयोजन करने की अनुमति दी गई है.
3 मार्च 2015 को एडवोकेट सतीश वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन चीफ जस्टिस एएम खान विलकर और जस्टिस आरएस झा की युगल पीठ ने स्टेडियम में खेलकूद के अलावा अन्य आयोजनों पर पूर्णतः रोक लगा दी थी, जिसके बाद से अभी तक यहां कोई भी कार्यक्रम नहीं कराया गया था.