जबलपुर। शहर में कोरोना वायरस संक्रमित अब तक 60 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. इसके बाद भी जबलपुर में कई लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बीते 3 दिनों से प्रशासन ने लॉकडाउन की जगह कर्फ्यू लगा दिया था, फिर भी लोग घूमते नजर आए. ग्वारीघाट में 2 लड़कियां बिना मास्क लगाएं स्कूटर पर घूमने निकलीं और चलती बाइक पर सिगरेट के कश ले रही थीं और जब पुलिस ने रोका तो बोली दूध लेने जा रही हैं.
कोरोना के खतरे से बेफिक्र लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे युवक-युवतियां - ग्वारीघाट, जबलपुर
जबलपुर में लोग कोरोना को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं, शहर के लोग गाड़ियों से बाहर बेफिक्र घूमते दिख रहे हैं.
लॉकडाउन की धज्जियां
लॉकडाउन के उल्लंघन का दूसरा मामला भी देखने को मिला, जहां महिला पुलिस की टीम ने सिटी अस्पताल में काम करने वाले एक शख्स को रोका. ये शख्स अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ बहन को गाड़ी पर बैठाकर घुमाने निकला था. इन चारों ने ही ना तो मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शख्स पर मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 5:14 PM IST