जबलपुर। समस्याओं का निपटारा नहीं होने से लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों का आरोप है कि निगम अधिकारी-कर्मचारी उनके छोटे-छोटे काम तक नहीं करते. मंगलवार को विरोध करते हुये कमला नेहरू व्यापारी संघ ने प्रदेश सरकार, माहौर और बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी के खिलाफ नारेबाजी की.
कमला नेहरू व्यापारी संघ के लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी किसी काम की नहीं सुनते. कमला नेहरू नगर में एक सड़क का निर्माण हो रहा है. जिससे एक तरफ की सड़क पूरी खोद दी गई है. व्यापारियों का कहना है कि 'बीते 6 महीने से यह काम चल रहा है. ठेकेदार धीमी गति से सड़क बना रहा है.
लोगों ने बीजेपी, कांग्रेस और प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 'कुछ दिनों बाद बरसात आ जाएगी और ठेकेदार काम बंद कर देगा. सड़क खुदी हुई पड़ी है तो लोगों को आने-जाने में तकलीफ होगी, लेकिन जनता की इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं. किसी नेता के पास जाओ तो वह कहता है क्या फोटो खिंचवाने आए हो.'
चुने हुए जनप्रतिनिधियों कि नहीं सुन रहे अधिकारी
बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी नगर निगम सदन पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के होने की वजह से अधिकारी असमंजस में है. अधिकारियों को लग रहा है कि जल्द ही यह सरकार गिर जाएगी और फिर बीजेपी की सरकार आएगी. इस वजह से अधिकारी ना तो कांग्रेस के चुने हुए नेताओं की सुन रहे हैं और ना ही बीजेपी नेताओं की.
सरकार बदलते ही रुख बदला
महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले का कहना है कि अधिकारी-कर्मचारी मनमानी पर उतर आए हैं. प्रदेश में जब से सरकार बदली है तब से बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जा रही, जबकि कांग्रेसी नेता रंगदारी दिखाकर अपना काम करवा रहे हैं और इसकी वजह से जनहित के काम रुके पड़े हैं. उन्होंने बताया कि निगम में टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है. सारे महकमों के अधिकारी बदल दिए गए हैं. पुरानी योजनाएं ठप पड़ी हैं. अब जनता के पास विरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.