जबलपुर। जबलपुर एसपी अमित सिंह के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद तबादले के विरोध में लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, एसपी अमित सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी.
जबलपुर एसपी के तबादले के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, शहर बंद करने की दी चेतावनी - जबलपुर न्यूज
एसपी अमित सिंह के तबादले के विरोध में उतरे लोगों का कहना है कि अगर उनके तबादले को रोका नहीं गया तो वो लोग 6 अप्रैल को जबलपुर बंद करेगे. एसपी अमित सिंह की जगह निमिष अग्रवाल नये एसपी होंगे.
एसपी अमित सिंह के तबादले के विरोध में उतरे लोगों का कहना है कि अगर उनके तबादले को रोका नहीं गया तो वो लोग 6 अप्रैल को जबलपुर बंद करेगे. एसपी अमित सिंह की जगह निमिष अग्रवाल नये एसपी होंगे.
कुछ दिन पहले एसपी अमित सिंह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक बारात में नाचते दिख रहे थे. वीडियो में अमित सिंह के साथ कमलनाथ सरकार में मंत्री लखन घनघोरियाऔर उनका भाई जय घनघोरिया भी डांस करते दिखाई दिया था. बीजेपी की शिकायत पर एसपी अमित सिंह को जबलपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल बुला लिया गया.