जबलपुर।जिले में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. वहीं लोगों का कहना है कि उन्हें सही इलाज नहीं मिल रहा है. घर का सामान लेने के लिए कोरोना संक्रमण का जोखिम उठाना पड़ रहा है. वैक्सीन के लिए लोग दिनों में इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फिर भी वैक्सीनेशन में देरी हो रही है.
जबलपुर जिले के पाटन इलाके के अनेक गांव में कोरोना वायरस की वजह से लगे कोरोना कर्फ्यू का पालन ग्रामीण बखूबी कर रहे हैं. लोग घरों में रहकर संक्रमण से बचाव कर रहे है गांव की सड़कें सूनसान दिखाई देती हैं, लेकिन इस कोरोना कर्फ्यू में आम आदमी परेशान दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संकट की घड़ी में सरकार इतना सहयोग कर रही है लेकिन बीच में बैठे बिचौलियों की वजह से ना अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ मिल रहा है और ना सही राशन पानी की व्यवस्था हो रही है. वैक्सीन के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है, इसके बाद भी कोई सरकारी सुविधाएं नहीं मिलती. व्यापारी, किसान, मजदूर सभी परेशान हैं. वहीं एक समाज सेवी का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में लोग खुद वायरस के बचाव में घरों में कैद हैं, लेकिन वायरस के बचाव के साधन जैसे मास्क, सैनिटाइजर की आवश्यकता है.