जबलपुर। कोरोनाकाल ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है. जिसका असर अनलॉक होने के बाद भी देखने को मिल रहा है. सभी क्षेत्रों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें से एक शॉपिंग मॉल भी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मार्च से ही जबलपुर जिले में शॉपिंग मॉल्स बंद कर दिए गए थे, करीब छह माह बीत जाने के बाद भी मॉल्स में लोगों का आना-जाना पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है.
कोरोना का खौफ जारी
भारत सरकार ने कारोबार को धीरे-धीरे पटरी पर लाने के लिए कोरोना गाइडलाइन के साथ दुकान, रेस्टोरेंट, मॉल और बार आदि को खोलने की अनुमति दी है. इसके बावजूद लोगों में कोरोना का खौफ देखा जा रहा है. जबलपुर के एक मॉल में लगभग साढ़े तीन सौ कर्मचारी काम किया करते थे, लेकिन मॉल के मैनेजर का कहना है कि आधे से ज्यादा कर्मचारी दुकान पर ही नहीं लौटे. दुकानें जरूर खुली हुई हैं, लेकिन जहां कभी भीड़ हुआ करती थी, वहां अब इक्का दुक्का ही लोग नजर आते है.
15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल्स
15 अक्टूबर के बाद प्रशासन ने सिनेमा हॉल्स को भी खोलने की अनुमति दे दी है. इन सिनेमा हॉल्स के खुल जाने से ना केवल सरकार को राजस्व में फायदा होगा, बल्कि सिनेमा हॉल्स में काम करने वाले कर्मचारियों को भी दोबारा से काम मिलेगा. मॉल में बने गेम जोन की बात करें, तो गेम जोन में बच्चे तो पहुंच रहे है, लेकिन बंद पड़ी मशीनों की वजह से उन्हें गेम जोन का पूरा मजा नहीं मिल पा रहा है.
फूड जोन का भी हाल बेहाल
यही हाल फूड जोन का भी है, दुकानें खुली हुई हैं, लेकिन खरीददार नदारद हैं. इस दौरान मॉल पहुंचे लोगों का कहना है कि कोरोनाकाल के पहले वे महीने में कई बार मॉल आते थे और खूब मजे करते थे, लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से कई महीनों के बाद मॉल आए हैं. ऐसे में ग्राहकों को मॉल में घूमते हुए भी कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है.
ये भी पढ़े-विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर ₹100 का सिक्का जारी