जबलपुर।आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी है. 14 फरवरी, 2019 को हुई इस आतंकी घटना के दो बरस बीत चुके हैं, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं. पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी. देश के सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादियों के इस कायराना हमले में 39 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. 39 जवानों के शहीद होने के अलावा कई गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.
आज हर कोई पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है लेकिन हमले में शहीद हुए अश्विनी काछी को शायद लोग भूल गए है. इस बात का पता इससे लगाया जा सकता है कि जबलपुर के लोग शहीद अश्विनी काछी को भूल गए हैं. इतना ही नहीं शहीद के गांव प्रशासनिक अमला और राजनीतिक हस्तियां भी नहीं पहुंचे. जबलपुर के खुदवाल के अश्वनी काछी दो साल पहले पुलवामा में हुए हमले में शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद जबलपुर के घोरावल गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी और शहीद को सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्रियों के उनके गांव आकर उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दी थी. यहां तक कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी शहीद के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे.
2 साल में ही बोले शहीद को लोग