मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैं अभी जिंदा हूं! यह साबित करने को परेशान हैं पेंशनधारी, पोर्टल बंद-बैंकों के बाहर कतारों में बुजुर्ग - ईटीवी भारत

जबलपुर (jabalpur) में पेंशनधारी (Pensioners) परेशान हैं. वृद्ध अवस्था में खुद को जीवित साबित करने के सत्यापन ( verification) में काफी मुश्किलें आ रही हैं. दरअसल ढलती उम्र के कारण बायोमेट्रिक मशीन (biometric machine) हाथ और अंगूठे की रेखाएं नहीं रीड कर पाती. वहीं नगर निकाय का पोर्टल बंद होने से पेंशनर्स परेशान हैं.

Pensioners in jabalpur
जबलपुर में परेशान हैं पेंशनधारी

By

Published : Nov 16, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 8:40 PM IST

जबलपुर। चाहे राज्य सरकार (State government) के पेंशनधारी (Pensioners) हो या फिर नगरीय निकाय के पेंशनर अपने विभागों से रिटायर्ड होने के बाद अब इन्हें खुद को जीवित बताने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. दरअसल पेंशनरों का सत्यापन इस बार बायोमेट्रिक मशीन और मोबाइल एप से करवाया जा रहा है, जिसमें सरकारी विभाग और नगरीय निकाय के पेंशनर परेशान हो रहे हैं. भौतिक सत्यापन के लिए सुबह से शाम तक बैंक की लाइन में लगना काफी कष्टकारी है.

जबलपुर में परेशान हैं पेंशनधारी
राज्य सरकार के पेंशनरों (Pensioners) की परेशानी

जबलपुर में सरकारी विभागों के 28 हजार पेंशनर हैं, जिनके सामने सत्यापन को लेकर परेशानी आ रही है. बायोमेट्रिक मशीन में अधिक उम्र हो जाने के कारण कहीं अंगूठे तो कहीं अंगुलियों की रेखाएं मशीन में नहीं आ रही है. पेंशनरों को फार्म के साथ-साथ फोटो, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक सहित अन्य दस्तावेज भी जमा करने पड़ रहे हैं. पेंशनरों को सत्यापन करवाना पड़ रहा है. मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन ने इस समस्या को लेकर राज्य सरकार से मदद करने की बात कही है. साथ ही बैंक मुख्यालय के अधिकारियों से भी बात की है.

Covid Guideline: कोरोना वैक्सीन का डबल डोज जरूरी, नहीं लिया तो... कई जिलों में शादी, पार्क, बस, जू में एंट्री बैन

नगरीय निकाय के पेंशनर भी पस्त
राज्य सरकार के पेंशनर्स (Pensioners) के साथ-साथ नगरीय निकाय के पेंशनर भी पस्त हो गए हैं.बीते दो दिनों से पोर्टल बंद पड़ा है, जिसके कारण पेंशनधारियों (Pensioners) का सत्यापन नहीं हो पा रहा है. सामाजिक न्याय के तहत 52 हजार पेंशनरों का सत्यापन किया जाना है, पर अभी तक 18 हजार का ही हो पाया है, 34 हजार अभी भी बाकी हैं. दावा किया जा रहा है कि पोर्टल ठीक होते ही सत्यापन के काम मे तेजी लाई जाएगी, क्योंकि 25 नवंबर तक सत्यापन का काम पूरा होना है.

कई बैंकों में नहीं है अलग काउंटर

पेंशनरों की मानें तो पेंशनरों का सत्यापन करने के लिए अधिकांश बैंकों में अलग से कांउटर ही नहीं है. एक ही काउंटर से पेंशनरों का सत्यापन करने में अधिक समय लग रहा है. बीमार और अतिवृद्ध पेंशनरों को इतनी परेशानी हो रही है कि वे बगैर सत्यापन कराए ही घर लौटने को विवश हो रहे हैं. उस पर से कुछ बैंक कर्मियों का रवैया भी पेंशनरों के प्रति असंवेदनशील है. बता दें कि मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन ने ऐसे बैक कर्मियों के खिलाफ गत दिवस विजय नगर बैंक मुख्यालय में प्रदर्शन कर भी किया था.

जबलपुर में परेशान हैं पेंशनधारी

क्यों जरूरी है सत्यापन (verification)
केंद व प्रदेश सरकार की तरफ से 11तरह की पेंशन योजनाएं हैं, जिसमें विकलांगता, वृद्धावस्था, अविवाहिता, मंद बुद्धि, बाल निःशक्त योजना प्रोत्साहन, कल्याणी पेंशन योजना मुख्य है. इन पेंशन को कुछ लोग फर्जी तरह से भी ले रहे हैं. हाल ही में नगरीय निकाय विभाग ने जब जानकारी ली तो करीब 2 लाख लोग ऐसे निकले जिनकी मौत हो चुकी है और उनके परिजन गलत तरीके से पेंशन निकाल रहे थ. बता दें कि प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लोगों को 600 रुपए की पेंशन राशि दी जाती है.

जबलपुर में परेशान हैं पेंशनधारी

SBI पेंशनधारक कर सकते हैं ऑनलाइन सत्यापन

हालांकि भारतीय स्टैंट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 नवंबर से पेंशन धारकों के लिए नई सुविधा की शुरूआत भी की है. अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे. कोई भी पेंशनधारक 1 नवंबर से वीडियो कॉल के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेगा. इस सुविधा के जरिए SBI पेंशन धारकों को बैंक तक नहीं जाना होगा. अन्य बैंकों द्वारा भी यह सुविधा शीघ्र शुरू करने की बाद कही जा रही है. ऑनलाइन सत्यापन के लिए पेंशनर्स को www.pensionseva.sbi पर क्लिक करना होगा. इसमें दिए गए विकल्प से जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे.

Last Updated : Nov 17, 2021, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details