जबलपुर। कोरोना संक्रमित जो मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. उनके साथ लगातार लापरवाही जैसी घटनाएं हो रही हैं, इससे पहले उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल से प्रबंधन की लापरवाही के चलते 5 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं आज एक बार फिर शुभम अस्पताल में अचानक बिजली चली गई. इस दौरान मरीजों से भरी लिफ्ट अटक गई. वहीं एक मरीज की मौत हो गई.
बिजली जाने पर अस्पताल की लिफ्ट में फंसे मरीज, एक की मौत - covid patient death in shubham hospital
एक निजी अस्पताल में अचानक बिजली चली जाने के कारण कई मरीज लिफ्ट में फंस गए, जबकि एक मरीज की ऑक्सीजन सप्लाई रूकने के कारण मौत हो गई.
अस्पताल में जैसे ही बिजली जाती है तुरंत जनरेटर भी चालू किया जाता है, लेकिन जनरेटर का इतना लोड नहीं रहता है कि वह है अस्पताल के हर वार्ड तक बिजली पहुंचा सके, बताया जा रहा है कि सही समय पर बिजली नहीं पहुंचने के चलते एक मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, हालांकि अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि बिजली गुल होने के चलते मरीज की जान नहीं गई है, बल्कि वह पहले से ही गंभीर था.
घटना की होगी उच्च स्तरीय जांच
पहले गैलेक्सी अस्पताल और उसके बाद अब शुभम अस्पताल, लगातार मरीजों के साथ हो रही इस तरह की घटना के बाद अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर शुभम अस्पताल में हुई घटना के जांच के आदेश दिए हैं.