जबलपुर। क्राइम ब्रांच ने पाटन थाना अंतर्गत कार्रवाई कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 80 हजार रूपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पाटन पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, साढ़े 6 किलो गांजा जब्त - Ganja smuggler arrested Patan
जबलपुर क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस ने कार्रवाई कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे तकरीबन 80 हजार कीमत का गांजा जब्त किया गया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर
पुलिस को सूचना मिली थी की अभिनंदन पटेल अपनी मोटर साइकिल से एक सफेद रंग के थैले में मादक रखकर जबलपुर से गांव जरौद बेचने के लिए ला रहा है, जिस पर फुर्ती दिखाते हुए क्राइम ब्रांच ने पाटन पुलिस के साथ कार्रवाई कर गाढ़ाघाट के पास पुलिया से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है.