जबलपुर।कोरोना वायरस का कहर मध्य प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. जबलपुर में भी कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं. कोरोना का बड़ा असर रेलवे पर भी पड़ा है. भारत में आवागमन का सबसे बड़ा साधन भारतीय रेल है. जिसके पहिए कोरोना वायरस ने एक ही जगह थमा कर रख दिए हैं. जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है.
थम गई रेलवे की रफ्तार, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा - कोरोना का कहर
कोरोना वायरस कहर बना हुआ है. रेलवे के पहिए थम कि मानो जिंदगी एक जगह थम गई है. जबलपुर रेलवे स्टेशन जो पश्चिम मध्य रेलवे बोर्ड का बड़ा स्टेशन माना जाता है. वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बीते पांच दिनों से केवल मालगाड़ियां ही गुजर रही हैं. मानों जैसे रेलवे भी ठहर सा गया है. जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे बोर्ड का बड़ा स्टेशन माना जाता है. जहां से कई ट्रेंने देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए गुजरती हैं. लेकिन कोरोना के कहर से सबकुछ थम गया है.
हालांकि जनता की जरूरतों को देखते हुए माल गाड़ियों का संचालन रेलवे लगातार कर रहा है. जबलपुर से भी जरुरत के हिसाब से मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जबकि स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है.