मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में यात्रियों से भरी बस निर्माणाधीन नाले में गिरी - माढ़ोताल थाना

नगर निगम की लापरवाही के कारण एक यात्रियों से भरी बस आईएसबीटी बस स्टैंड जबलपुर से कटंगी जा रही थी जो माढ़ोताल के पास निर्माणाधीन नाले में जा गिरी.

यात्रियों से भरी बस खुले नाले में गिरी

By

Published : Sep 29, 2019, 2:39 PM IST

जबलपुर। जिले में नगर निगम की लापरवाही का आलम अब यह हो चुका है कि शहर की सड़कों पर अब यात्री बस भी चलने लायक नहीं बची है. ताजा मामला आज दोपहर का है जब आईएसबीटी बस स्टैंड पर जबलपुर से कटंगी जा रही यात्रियों से भरी बस माढ़ोताल के पास बने अधूरे नाले में जा गिरी.

यात्रियों से भरी बस खुले नाले में गिरी


बता दें कि इस पूरे हादसे में किसी की भी घायल होने कि सूचना नहीं है, वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची माढ़ोताल थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने बड़ी ही मुश्किल से बस से यात्रियों को बाहर निकाला.

वहीं यात्रियों के मुताबिक हादसे की वजह नगर निगम जबलपुर के द्वारा बनाया जा रहा नाला है, जिससे कि नगर निगम ने आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया और वह भी पूरी तरह से खुला हुआ है. इस घटना के बाद बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. बता दें कि यह कोई पहला हादसा नहीं है कि जब शहर की खराब सड़कें और आधे अधूरे नाले लोगों के लिए मुसीबत साबित हुए हैं, वही माढ़ोताल थाना पुलिस ने बस को जब्त कर घटना कि जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details