जबलपुर। शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा घटना गोसलपुर थाना क्षेत्र के जुझारी गांव के पास की है, जहां एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 से 6 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
नहीं थम रहे सड़क हादसे, बस और ट्रक की टक्कर में 5 से ज्यादा यात्री घायल - उप पुलिस अधीक्षक संजीव उईके
जबलपुर में एक बस और खड़ी ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 5 से 6 यात्री घायल हो गए. घायलों को फिलहाल इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बस और ट्रक की टक्कर
हादसे के सम्बंध में उप पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने बताया की बस में करीब 50 यात्री सवार थे. तिवारी ट्रेवल्स की बस जबलपुर से कटनी जा रही थी. जुझारी पहुंचते समय खड़े ट्रक से टक्करा गई. हालांकि इसकी जानकारी नहीं लग पाई है कि बस चालक नशे में था. मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.