मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: परशुराम का परोपकार! गांव-गांव जाकर बांट रहे मास्क - distributing mask

जबलपुर की शहपुरा जनपद में धरमपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी परशुराम तिवारी गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुक कर रहे हैं. साथ ही जिनके पास मास्क नहीं हैं, उन्हें मास्क बांट रहे हैं.

distributing-mask-village-to-village
गांव-गांव जाकर बांट रहे मास्क

By

Published : May 1, 2020, 6:01 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:03 PM IST

जबलपुर।देशभर में तेजी से अपने पैर पसार रही कोरोना महामारी से मानव जीवन बचाने के लिए पुलिसकर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात डटे हुए हैं. इसी कड़ी में शहर की शहपुरा जनपद में धरमपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी परशुराम तिवारी भी स्वयंसेवी बन लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.

गांव-गांव जाकर बांट रहे मास्क

गांव-गांव जाकर कर रहे जागरूक

शास्त्री नगर में रहने वाले परशुराम कस्बों और गांव-गांव घूमकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, हाथ धोने, मास्क पहने समेत कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. इतना हीं नहीं, वे खुद मास्क बनाकर लोगों को बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जारी है कोरोना से जंग: पॉकेट मनी के पैसों से मास्क बनाकर बांट रहीं दो बहनें

बांट चुके हैं तीन हजार से ज्यादा मास्क

परशुराम तिवारी सुबह से लेकर शाम तक सात गांव में घूम कर लोगों के स्वास्थ्य का हाल-चाल और उनकी परेशानी के बारे में जानकारी लेते हैं. इसके बाद रात में घर पर बैठकर मास्क तैयार करते हैं और सुबह जो भी बिना मास्क के दिखता हैं, उन्हें मास्क देते हैं. अब तक परशुराम तीन हजार से भी ज्यादा मास्क बांट चुके हैं.

खुद बनाते हैं मास्क

ये भी पढ़ें-संकट की घड़ी में दो 'लिटिल वॉरियर्स' आए आगे, कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए तोड़ा गुल्लक

सब्जी और पेड़-पौधों की भी करते हैं देखभाल

शास्त्री नगर में रहने वाले परशुराम तिवारी 1996 से धरमपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी के पद पर पदस्थ हैं. पदस्थापना के समय से ही परशुराम उप स्वास्थ्य केंद्र में सब्जी और पेड़-पौधे लगाए हुए हैं, जिनकी देखभाल वे खुद ही करते हैं.

सब्जी और पेड़-पौधों की भी करते हैं देखभाल

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस संकट की घड़ी में लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में लगी सब्जियां उन ग्रामीणों को दी जाती हैं, जिन्हें शासन प्रशासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही ऐसे ग्रामीणों के लिए राशन और भोजन की व्यवस्था भी की जाती है.

Last Updated : May 1, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details