जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकजा मुंडे ने लव जिहाद के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि दो लोग आपस में प्यार करते हैं और प्यार सच्चा है तो इसमें कोई दीवार नहीं होनी चाहिए लेकिन यदि इसमें कोई गड़बड़झाला है तो यह गलत है और इसे रोका जाना चाहिए. पंकजा मुंडे ने लव जिहाद के बारे में अपनी राय रखते हुए का यह मोदी सरकार के एजेंडे में कभी नहीं रहा और इसे चुनाव में पार्टी मुद्दा नहीं बनाएगी. पंकजा मुंडे जबलपुर में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान में शामिल होने के लिए आई हैं.
BJP का अभियान: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसके तहत पार्टी के बड़े पदाधिकारी कुछ विशिष्ट परिवारों तक जा रहे हैं. इसी के तहत जबलपुर में शनिवार को पंकजा मुंडे और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सांसद भोला सिंह जबलपुर पहुंचे थे. पंकजा मुंडे ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भारत अब दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में पहचाना जाने लगा है. पहले भारत में पॉलिसी पैरालिसिस था लेकिन अब भारत की इकोनामी दुनिया के टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गई है.