जबलपुर।करोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन ने देश और प्रदेश के सभी लोगों को परेशान कर दिया है. जबलपुर में भी हालात कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं. जहां पर किसानों की श्रेणी में आने वाले चौरसिया समाज के लोगों पर भी लॉकडाउन की चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. क्योंकि बाजार बंद होने के चलते पान की खेती अब सूखने और खेत में ही सड़ने लगी है.
दरअसल, जबलपुर के गांधी ग्राम बुढागर में बड़ी संख्या में चौरसिया समाज के लोग रहते हैं. ये लोग पान की खेती कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. लेकिन जबलपुर में लगे लॉक डाउन ने पान की खेती पर संकट खड़ा कर दिया है. क्योंकि सैकड़ों एकड़ में लगी पान की खेती बर्बाद हो चुकी है. जिसे चौरसिया समाज के परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इतना ही नहीं, अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा पान की बर्बाद हुई खेती का जायजा लेने नहीं पहुंचा है. ना ही किसी ने भी पान की खेती कर अपना जीवनयापन करने वाले चौरसिया समाज की सुध ली है.