मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोकारो स्टील प्लांट से राहत की 'सांस' पहुंची जबलपुर

बोकारो स्टील प्लांट से रवाना हुई छह लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर जबलपुर पहुंची.

oxygen-express-departs-from-bokaro-reached-jabalpur
राहत की 'सांस' पहुंची जबलपुर

By

Published : Apr 28, 2021, 10:26 AM IST

जबलपुर। उड़ीसा के बोकारो स्टील प्लांट से छह टैंकरों में लिक्विड ऑक्सीजन भरकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई थी, जो 27 अप्रैल को रात करीब 11:30 बजे कटनी पहुंची. इसके दो टैंकर भोपाल के मंडीदीप और तीन टैंकर सागर जिले के लिए रेल मार्ग से रवाना किए गए, जबकि जबलपुर को एक ऑक्सीजन टैंकर मिला है. बोकारो से जबलपुर ऑक्सीजन एक्सप्रेस करीब रात 2:35 बजे पहुंची.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस जबलपुर पहुंची
ऑक्सीजन एक्सप्रेस पुलिस के पहरे मेंजबलपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस को रोका गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन और ट्रेन में हथियारबंद पुलिस बल तैनात रहें. पुलिस के पहरे में जबलपुर स्टेशन पर 5 मिनट रुकने के बाद ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेड़ाघाट स्टेशन के लिए रवाना हुई, जहां ऑक्सीजन टैंकर को उतारकर जबलपुर जिला प्रशासन के हवाले कर दिया गया. यह टैंकर सड़क मार्ग से होते हुए गए.
राहत की 'सांस' पहुंची जबलपुर

बोकारो से भोपाल के लिए ऑक्सीजन रवाना, बुधवार को पहुचेंगे 4 टैंकर

ऑक्सीजन एक्सप्रेस मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही है. जिन जिलों में ऑक्सीजन की कमी है, उन जिलों में कमी को दूर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक टैंकर में 45 टन लिक्विड ऑक्सीजन भरी रहती है, जो काफी हद तक मददगार साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details