जबलपुर। उड़ीसा के बोकारो स्टील प्लांट से छह टैंकरों में लिक्विड ऑक्सीजन भरकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई थी, जो 27 अप्रैल को रात करीब 11:30 बजे कटनी पहुंची. इसके दो टैंकर भोपाल के मंडीदीप और तीन टैंकर सागर जिले के लिए रेल मार्ग से रवाना किए गए, जबकि जबलपुर को एक ऑक्सीजन टैंकर मिला है. बोकारो से जबलपुर ऑक्सीजन एक्सप्रेस करीब रात 2:35 बजे पहुंची.
बोकारो स्टील प्लांट से राहत की 'सांस' पहुंची जबलपुर
बोकारो स्टील प्लांट से रवाना हुई छह लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर जबलपुर पहुंची.
राहत की 'सांस' पहुंची जबलपुर
बोकारो से भोपाल के लिए ऑक्सीजन रवाना, बुधवार को पहुचेंगे 4 टैंकर
ऑक्सीजन एक्सप्रेस मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही है. जिन जिलों में ऑक्सीजन की कमी है, उन जिलों में कमी को दूर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक टैंकर में 45 टन लिक्विड ऑक्सीजन भरी रहती है, जो काफी हद तक मददगार साबित होती है.