मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिंदगी देने वाला अस्पताल बना मौत का 'घर' - Jabalpur News

जबलपुर के एक निजी अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऑक्सीजन खत्म होने से ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज करवा रहे 5 मरीजों की मौत हो गई. अचानक हुई 5 मौत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस विभाग ने मोर्चा संभालते हुए ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई.

Five patients lost their lives
पांच मरीजों की गई जान

By

Published : Apr 23, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 2:28 PM IST

जबलपुर।जिले में मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है. जिला प्रशासन के इन दावों की पोल उस समय खुल गई जब जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में देर रात ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऑक्सीजन खत्म होने के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए पांच मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल में करीब 50 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई और परिजनों को समझाया.

निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म
  • स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

जबलपुर के उखरी रोड स्थित गैलेक्सी अस्पताल में अचानक ही ऑक्सीजन खत्म हो गई. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला. साथ ही ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना के लिए जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को पुलिस ने फोन लगाया तो, अधिकारियों ने पुलिस का फोन नहीं उठाया. लिहाजा पुलिस ने अपने स्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करना शुरू कर दिया.

उज्जैन के अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से एक बीजेपी नेता सहित 5 मरीजों की मौत!

  • पहले एक मरीज की गई जान, माना स्वाभाविक मौत

जानकारी के मुतबिक गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती पहले एक मरीज की मौत हुई. मरीज के पास बैठे परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. मरीज की मौत को स्वाभाविक माना जा रहा था. इसी बीच जानकारी लगी कि भर्ती अन्य 4 मरीजों ने भी दम तोड़ दिया है. तब जाकर स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और ऑक्सीजन खत्म होने की बात की जानकारी लगी.

लाचार शिव'राज' : ऑक्सीजन खत्म, मरीजों का निकला दम !

  • समय पर नहीं होती व्यवस्था तो हो सकती थी बड़ी घटना

बताया जा रहा है कि गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट में करीब 50 मरीज भर्ती थे. अचानक से आई ऑक्सीजन की कमी से अस्प्ताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जैसे-तैसे पुलिस ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई, तब जाकर हालात सुधरे. यदि समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होती तो कई लोगों की जान खतरे में आ सकती थी.

  • अब पुलिस करेगी पूरे घटनाक्रम की जांच

गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की सूचना जैसे ही वायरलेस पर दौड़ी तो 5 थानों की पुलिस अस्पताल पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों से निवेदन किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि गढ़ा, अधारताल, लार्डगंज, विजयनगर, कोतवाली थाने का बल मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस को देकर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई है, ये फिर कोई तकनीकी खराबी से. पुलिस अब हर एंगल में जांच कर रही है.

  • पांच दिन पहले भी बने थे इसी तरह के हालात

ऑक्सीजन की कमी से हुई पांच मरीजों की मौत के बाद से उनके परिजन आक्रोशित है. परिजन प्रवीण पांडे का आरोप है कि गैलक्सी अस्पताल कोविड संबंधित व्यवस्था करने में नाकाम साबित हुआ है. पांच दिन पहले ऑक्सीजन की कमी आई थी और गुरुवार दिन भी ऑक्सीजन न मिल पाने के चलते मरीजों को समस्या झेलनी पड़ी और आखिरकार बाद में वही हुआ जिसका डर था.

  • कोविड गाइडलाइन के तहत होगा अंतिम संस्कार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक अभी तक पांच लोगों की मौत होना पाया गया है. वहीं अब मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन के तहत किया जाएगा, साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज कराए जा रहे है.

  • ऑक्सीजन कमी या तकनीकी खराबी

परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन खत्म होने के कारण उनके परिजनों की मौत हुई है. अस्प्ताल प्रबधंन का कहना था कि ऑक्सीजन का बेकअप बना हुआ था और सम्भवता ऑक्सीजन लाइन में तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्लांट से समय पर ऑक्सीजन न पहुंच पाने के चलते कमी आई थी. जनाकारी के मुतबिक जिस वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर लाए जा रहे थे वह वाहन रास्ते में पंचर हो गया था जिस कारण से ऑक्सीजन आने में देरी हुई.

Last Updated : Apr 23, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details