जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर कई सवालिया निशाना खड़े करते हुए टवीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किए हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने अपने ट्वीट के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक लगाएं, यह बात उन्होंने महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की खपत से जोड़कर लिखा है.
सीएम शिवराज सिंह से 'सवाल'
जबलपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया हैं. अब उन्होंने प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर अपनी ही सरकार का घेराव किया है, साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से इसको लेकर सवाल पूछा हैं. पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा की - प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, कृपया ध्यान दें. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में 50000 मरीज थे और ऑक्सीजन 457 मेट्रिक टन खर्च हुई है. वहीं मध्यप्रदेश में 5000 मरीजों पर 732 मेट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च क्यों हुई है.