मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP युवा कांग्रेस चुनाव: मतदान के पहले दिन पड़े 36,889 वोट, दो दिन और चलेगी वोटिंग - first day of mp Youth Congress president election

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के 7 साल बाद हो रहे चुनाव में पहले दिन 36,889 सदस्यों ने हिस्सा लिया, आज गुरुवार से मतदान शुरू हो गया है जो कि तीन दिन तक चलने वाला है. पहले दिन 36 हजार से ज्यादा सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया है.

Madhya Pradesh Youth Congress
MP युवा कांग्रेस चुनाव

By

Published : Dec 10, 2020, 11:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के 7 साल बाद हो रहे चुनाव में आज से मतदान शुरू हो गया है. 3 दिन तक चलने वाले इस मतदान के पहले दिन 36 हजार से ज्यादा सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया है. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन हो रहे मतदान में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा ले रहा है. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कई उम्मीदवार मैदान में हैं.

मतदान के पहले दिन 36,889 सदस्यों ने किया मतदान

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए आज गुरुवार से शुरू हुए मतदान में युवा वर्ग ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किए जा रहे मतदान में आज पहले दिन 36,889 सदस्यों ने हिस्सा लिया है. गुरुवार सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो शाम 4 बजे तक चली. एक मतदाता को 5 वोट देने हैं. दो प्रदेश कार्यकारिणी, दो जिला कार्यकारिणी और एक विधानसभा कार्यकारिणी के लिए मतदान करना है. उम्मीद की जा रही है कि 16 दिसंबर तक युवा कांग्रेस चुनाव के परिणाम आ जाएंगे.


अध्यक्ष पद के लिए चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला 4 उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव, सतना से विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के बीच यह मुकाबला माना जा रहा है. 11 और 12 दिसंबर को युवा कांग्रेस चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details