जबलपुर।शहर में ऑपरेशन शिकंजा के तहत मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. जबलपुर पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से आईसर ट्रक में रखा. करीब 27 लाख रुपए का 136 किलो गांजा जब्त किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया. गांजा कहां से और कैसे ला रहे थे, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है.
गांजे की बड़ी खेप बरामद:दरअसल, जबलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तिलवारा रोड से नयागांव की ओर ट्रक में विदिशा से गांजा लेकर नरसिंहपुर की ओर जा रहे है. तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक को रोकते हुए सर्चिंग की तो ट्रक में नारियल के नीचे बोरे में करीब 136 किलो गांजा मिला. इस संबंध में पुलिस ने जब ड्राइवर कंडक्टर से पूछताछ की जहां दोनों ने अपने नाम डोंगर सिंह एवं भूपेंद्र यादव बताया. आरोपी विदिशा जिले के रहने वाले हैं और वारंगल से गांजा लेकर आ रहे हैं जिसको नरसिंहपुर जिले में सप्लाई करनी थी.