जबलपुर। किसानों की कड़ी मेहनत और सरकार के पैसों की बर्बादी किस तरह से हो रही है. यह नजारा जबलपुर में देखने को मिला, जहां लाखों रुपए खर्च कर अनाजों को बचाने के लिए बनाया गए ओपन कैब जरा सी बारिश नहीं झेल पाया. कलेक्टर ने घटिया निर्माण की बात को स्वीकार करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जरा सी बारिश में ही खराब हो गया गेहूं का ओपन कैब, कलेक्टर ने माना घटिया निर्माण, दिए जांच के आदेश - जबलपुर
जबलपुर में खों रुपए खर्च कर अनाजों को बचाने के लिए बनाया गए ओपन कैब जरा सी बारिश नहीं झेल पाया.
मामला कुंडम तहसील के तिलसानी गांव में बने ओपन कैप का है. जहां थोड़ी सी बारिश में ही में ही ओपन कैब फट गया. जिससे कि कैब में रखा हजारों क्विंटल गेंहू पानी की भेंट चढ़ गया. हालांकि फटे हुए कैप को जल्द से जल्द सुधारने की ठेकेदारों द्वारा भरसक कोशिश की गई. इसके बावजूद सैकड़ों क्विंटल गेहूं पानी में खराब हो गया.
वहीं पूरे मामले में वेयरहाउस प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्योंकि जिस समय ओपन कैप बनाया जा रहा था, उस समय विभाग ने ना ही इसकी जांच की और ना ही ओपन बनाने वाले ठेकेदारों खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. वहीं कलेक्टर भरत यादव का कहना है, कि थोड़ी सी बारिश में ही अगर ओपन कैब गिर गया है तो वह घटिया किस्म का बना होगा. कलेक्टर भरत यादव इस मामले में एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं.