जबलपुर :शहर में शातिर जालसाजों ने एक महिला डॉक्टर से धोखाधड़ी करते हुए 17 लाख रूपए ठग लिए. आरोपियों ने डॉक्टर को कॉल कर उनके पति की जीआईएस फाइल को पूरा करने के नाम पर महिला से 17 लाख रूपए मांगे थे. डॉक्टर ने गढ़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
पेंडिंग फाइल को पूरा कराने के नाम पर ठगी
गढ़ा पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर गढ़ा निवासी महिला चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पेशे से चिकित्सक हैं. और 5 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर पीके दुबे नाम के शख्स ने कॉल किया और कहा कि आपके पति की जीआईएस की फाइल पेंडिंग है, जिसे शासकीय आदेश से कम्पलीट करना है. फाइल की एनओसी के लिए 24 हजार 710 रुपए जमा करने पड़ेंगे. जिस पर डॉक्टर ने अपने खाते से एफएसएफबी के ईपीएफओ खाते में तीन बार इंटरनेट बैंकिंग से रुपए जमा कर दिए.
6 जनवरी को फिर आया कॉल
इसके बाद 6 जनवरी को फिर महिला डॉक्टर के पास फोन आता है जिसमें कहा जाता है कि आपके पति की फाइल को स्टेप टू स्टेप आगे बढ़ाना है. जिसकी अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस 1 लाख 89 हजार 320 रुपए होगी. जिसके बाद डॉक्टर ने बताए गए कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते में रकम भी जमा कर दी.
ये भी पढ़े: ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश