मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजपथ पर टॉप प्रदर्शन करने वाली टीम का जबलपुर पहुंचने पर जवानों ने किया स्वागत - जबलपुर न्यूज

रिपब्लिक डे परेड और आर्मी डे परेड में बेस्ट ड्रिल करने पर वन एसटीसी टीम को देशभर में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है. टीम के जबलपुर लौटने पर जवानों ने टीम मेंबर्स का जोरदार स्वागत किया.

Army soldiers were strongly welcomed
आर्मी जवानों का हुआ जोरदार स्वागत

By

Published : Feb 8, 2020, 10:53 AM IST

जबलपुर। रिपब्लिक डे परेड और आर्मी डे परेड में बेस्ट ड्रिल करने पर वन एसटीसी टीम को देशभर में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है, इसके बाद जबलपुर लौटे वन एसटीसी टीम के जवानों का जोरदार स्वागत किया. जवानों को स्टेशन से गौरीशंकर परेड मैदान तक खुली जीप में ले जाया गया.

आर्मी जवानों का हुआ जोरदार स्वागत

फर्स्ट सी टीम का सेलेक्शन देश की उन छह टीमों में से हुआ था, जिनको रिपब्लिक डे परेड और आर्मी डे परेड में अपना हुनर दिखाना था. इन छह टीमों का आपस में मुकाबला था, इनमें से जो बेस्ट ड्रिल करता उसे रिपब्लिक डे परेड में लीड करने का मौका मिला और ये मौका जबलपुर की फर्स्ट सी टीम के जवानों को मिला. जिसमें कैप्टन तानिया शेरगिल ने इस पूरी परेड का नेतृत्व किया.

फर्स्ट सी टीम को न केवल बेस्ट ड्रिल करने के लिए इनाम दिया गया, बल्कि इन लोगों को बेस्ट लिविंग एरिया कंपटीशन में भी पहली रैंकिंग मिली है. विजेता टीम के जबलपुर पहुंचने पर जवानों ने जोरदार स्वागत किया. स्टेशन पर उतरने के बाद गौरीशंकर परेड मैदान तक सड़क के दोनों तरफ जवान इनका हौसला अफजाई के लिए खड़े रहे और इनको एक खुली जीप में मैदान तक ले जाया गया. इन लोगों का कहना है कि उन्होंने इस खिताब को पाने के लिए एक साल लगातार कोशिश की थी. उनका अनुशासन और उनकी मेहनत रंग लाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details