जबलपुर।506 आर्मी बेस वर्कशॉप में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक सैनिक की मौत हो गई वहीं तीन अन्य सैनिक घायल हो गए है. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे का कारण नाइट्रोजन सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर रांझी सीएसपी सहित पुलिस बल भी फैक्ट्री पहुंचा, जहां सीएसपी ने मामले में जांच की बात कही.
506 आर्मी बेस में बड़ा हादसा, नाइट्रोजन सिलेंडर फटने से एक सैनिक की मौत, 3 घायल - जबलपुर स्थित 506 आर्मी बेस
जबलपुर स्थित 506 आर्मी बेस में बड़ा हादसा हो गया, यहां नाइट्रोजन सिलेंडर फटने से एक सैनिक की मौत हो गई जबकी 3 घायल हो गए हैं.
506 आर्मी बेस में बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि दोपहर सैनिक पुरानी गनों को रिपेयरिंग कर रहे थे उसी दौरान बाजू में रखे नाइट्रोजन सिलेंडर में अचानक आग लगी और ब्लास्ट हो गया, हालांकि ब्लास्ट किस कंडीशन में हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं लग पाई है. पुलिस की जांच में ये भी सामने आएगा कि जब लॉकडाउन था तो सैनिकों से काम किस कारण करवाया जा रहा था.