मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान निकलने तक मारते रहे चाकू - जुआफड़ में हुआ विवाद

गोरा बाजार थाना क्षेत्र में जुआ फड़ में पैसे के लेनदेन को लेकर 4 युवकों में विवाद हो गया. जिसमें एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

Controversy over gambling
जुआ फड़ में हुआ विवाद

By

Published : Jan 14, 2021, 8:02 PM IST

जबलपुर। शहर के गोरा बाजार थानांतर्गत धोबीघाट में आज मकर संक्रांति की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब धोबीघाट के समीप खेत में चल रहे जुआ फड़ में देर रात लेनदेन को लेकर 4 युवकों में विवाद हो गया. जिसमें एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि टिंकू ओर संतोष नाम के युवकों को आरोपी तब तक चाकू मारते रहे, जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गए. इस वारदात में टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.गोराबाजार पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भौंगाद्वार निवासी 39 वर्षीय सुरेंद्र पिल्ले टिंकू हार्डवेयर की दुकान चलाता है. बुधवार रात सुरेन्द्र पिल्ले, संतोष दाहिया धोबीघाट गए थे.

जहां दोनों का गगन चौधरी और उसके एक साथी अमन चौधरी से रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर विवाद हो गया. गगन और उसके साथी ने टिंकू और संतोष पर चाकू से हमला किया. जिसमें टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. क्षेत्र में चर्चा है कि धोबीघाट के पास खेत में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे. रात करीब 10.30 बजे के आसपास झगड़ा होने की आवाज स्थानीय लोगों को सुनाई दी. पुलिस को लोगों ने बताया कि जुआ फड़ में रूपयों के लेनदेन पर झगड़े के बाद हत्या हुई है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी गगन चौधरी और अमन चौधरी निवासी धोबीघाट को अभिरक्षा में ले लिया है. जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details