जबलपुर। नरसिंहपुर सीमा से लगे टपरिया टोला गांव मे जमीनी विवाद को लेकर मालगुजारों और आदिवासियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में जहां एक की मौत हो गई, वहीं दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए है. मौके पर पहुंची चरगवां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जबलपुरः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, सात घायल - जमीन के लिए संघर्ष
जबलपुर में नरसिंहपुर सीमा के पास आदिवासियों और मालगुजारों के बीच जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में सात लोग घायल हो गए है. वहीं एक मालगुजार की मौत हो गई.
![जबलपुरः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, सात घायल chargavan police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7490822-225-7490822-1591365379405.jpg)
नटवारा निवासी मालगुजार की जबलपुर-नरसिंहपुर की सीमा से लगे क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ जमीन है. आदिवासियों पर आरोप है कि, उन्होंने मालगुजारों की कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिसको लेकर अशोक सिंह अपने परिवार के राहुल सिंह, सोबरन सिंह और भानू सिंह के साथ टपरिया टोला पहुंचे और जमीन छोड़ने की बात आदिवासियों से करने लगे. इसी बीच विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष भिड़ गए.
इस विवाद में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं. आदिवासियों ने बंदूक छीनते हुए मालगुजारों पर हमला कर दिया. हमले में घायल अशोक सिंह की आज निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जमीन को लेकर हुए विवाद और अशोक सिंह की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई. गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस लगतार आरोपियों की तलाश कर रही है.