मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संस्कारधानी में मां की ममता हुई शर्मसार, जंगल में पड़ी मिली दुधमुही बच्ची - Mazgaon police station

जबलुपर के मझगांव थाना शैलवारा के घने जंगलों में एक दुधमुही बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली है. बच्ची करीब एक दिन की जन्मी बताई जा रही है. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है.

one-day-old-newborn-girl-found-in-the-forest-of-jabalpur
जंगल में पड़ी मिली दुधमुही बच्ची

By

Published : Aug 6, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 9:35 PM IST

जबलपुर। जिले के ग्रामीण थाना मझगांव अंतर्गत शैलवारा के घने जंगल में नवजात बच्ची जीवित अवस्था में मिली है. बताया जा रहा है कि, बच्ची करीब एक दिन पहले ही जन्मी है. सबसे पहले बच्ची को चरवाहों ने जंगल में देखा था. उन्हें जंगल में नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने झाड़ियों में देखा, तो एक बच्ची पड़ी हुई मिली. उन्होंने तुरंत इसकी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को एंबुलेंस की मदद से मझगांव स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को सिहोरा सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

जंगल में पड़ी मिली दुधमुही बच्ची

जानकारी लगते ही एसडीओपी भावना मरावी मौके पहुंची और इलाज के दौरान भी वे बच्ची के साथ रहीं. उन्होंने बताया कि, फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है. डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं. कुछ दिनों बाद उसे मेडिकल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. हालांकि पुलिस को अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि, दुधमुही बच्ची को जंगल में आखिर कौन फेंककर चला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details